India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics:UP विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हाल में हुए उपचुनाव में BJP नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के निर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। वहीं, BJP ने विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुए राजग गठबंधन के सभी विधायकों का शुक्रवार को अपने प्रदेश मुख्यालय में अभिनंदन किया।
इस दौरान डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान काफी चर्चाओं में रहा। उन्होंने अपने इस बयान में बताया , ‘SP की नींव हिल गई है, जहां पर लगभग 65% मुस्लिम मतदाता हो और वहां पर भी BJP का कमल खिल जाए, ये साफ -साफ संदेश है कि SP का कोई भविष्य नहीं है. SP की नाव पर अब जो बैठेगा उसको डूबना तय है।’
आपको बता दें कि नवनिर्वाचित विधायकों- कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य (सभी BJP) के अलावा मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल ने आज विधानसभा में शपथ ग्रहण की। वहीं विधानसभा अध्यक्ष महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ भी दिलाई।
CM योगी ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के विकास और जनता की आस्था की जीत बताया। इस अवसर पर CM योगी के अलावा डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सहित मंत्री और विधायक मौजूद थे।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Election 2025:बिहार में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Traffic Violation: रायपुररानी में यातायात नियमों का उल्लंघन और बिना नंबर…
India News (इंडिया न्यूज), UP News:उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपने तेवर और तीखे कर…
India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: अगर आप व्यापार बढ़ाने या घर बनाने की योजना…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में बाइक चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बीच तस्करी का बड़ा मामला सामने…