Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी असद अहमद का आज गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हो गया है। असद के साथ-साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है- केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “इस प्रकार के अपराध करने वाले के लिए संदेश गया है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। अगर यहां अपराध करोगे तो कोई बचा नहीं पाएगा। सजा भुगतनी पड़ेगी और वह सजा दो ही रास्ते हैं या तो वे कोर्ट में सरेंडर करते। पुलिस पैरवी के आधार पर फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम होता। अन्यथा जब पुलिस पकड़ने जाएगी और पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है और दोनों हत्यारे मुठभेड़ में ढेर हैं।”
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट
वहीं एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, “यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!”
उमेश पाल हत्याकांड के 48 दिन बाद असद का एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद अहमद को अतीक का तीसरा बेटा है। उसके पांच बेटे हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद असद अमहद पर 5 लाख रुपए का इनाम था। उमेश पाल हत्याकांड के 48 दिन बाद यूपी पुलिस ने असद का एनकाउंटर कर दिया है। 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर का मर्डर कर दिया गया था।
Also Read: असद अहमद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई सामने, ट्वीट कर बताया ‘झूठा एनकाउंटर’