India News UP(इंडिया न्यूज़), Devkinandan Thakur : मथुरा के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की रामकथा इन दिनों उन्नाव जिले में चल रही है। मंगलवार को देवकीनंदन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं की जनसंख्या क्यों कम हो रही है, यह सवाल उनसे पूछिए जो कहते हैं कि ‘दो बच्चे अच्छे हैं’। उन्होंने कहा कि नियम यह होना चाहिए कि दो बच्चे सबके लिए अच्छे हैं। न कि ‘एक मां 20 बच्चे पैदा करे’। इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड के गठन की भी मांग की।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि का निर्माण शंकराचार्यों की मंदिर व्यवस्था के अनुसार होना चाहिए। हिंदू लड़की का विवाह हिंदू लड़के से ही होना चाहिए। उन्नाव में कथा के समापन के बाद देवकीनंदन 16 नवंबर को दिल्ली में सनातन धर्म सभा का आयोजन करने जा रहे हैं।
रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने PM Modi के दूत के साथ मिलकर बनाया ऐसा प्लान, सुनकर चीन-पाकिस्तान के पेट में हो गया दर्द
दिल्ली में सनातन धर्म सभा कहाँ होगी?
दिल्ली में होने वाली सनातन धर्म सभा के बारे में देवकीनंदन ठाकुर के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया है, “सनातनियों दिल्ली आओ। सनातनियों की पुकार, सरकार सनातन बोर्ड बनाए। सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हों। आइए 16 नवंबर 2024 को दिल्ली में होने वाली ‘सनातन धर्म संसद’ में शामिल हों। धर्म की महिमा के लिए आवाज़ बुलंद करें। सनातन बोर्ड की मांग को मजबूत करें। यह सनातन धर्म सभा दिल्ली के करतार नगर स्थित यमुना खादर चौथा पुश्ता में होनी है।
अगर वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड भी बनाना पड़ेगा
इन सभी में लव जिहाद, गोहत्या, कृष्ण जन्मभूमि वापस लेने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। देवकीनंदन ठाकुर लगातार सनातन बोर्ड की मांग उठा रहे हैं। पिछले महीने मध्य प्रदेश के जबलपुर में उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया था। देवकीनंदन ने कहा था, अगर देश में वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड भी बनाना पड़ेगा।
जबलपुर में उन्होंने कहा था, वक्फ बोर्ड ने जितनी जमीन हड़पी है, उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को देनी पड़ेगी। सनातन बोर्ड के मुद्दे पर राजनीतिक दलों को जवाब देना होगा। इतना ही नहीं, राजनीतिक दलों को इसका समर्थन भी करना होगा।