India News UP (इंडिया न्यूज़) Dharampal Singh: उत्तरप्रदेश के मेरठ में भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सपा को लेकर काफी ज्यादा तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है।

प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव पर काफी आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश की डुगडुगी बज चुकी है। तो वहीं, मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा के साथ-साथ बसपा व कांग्रेस को भी अपने निशाने पर लिया और तीनों पार्टियों पर जमकर बातों से हमला करते नजर आए।

प्रदेश में 10 सीटों पर होने उपचुनाव के सभी सीट पर उन्होंने जीत का दावा किया है। मेरठ में भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सपा को लेकर काफी ज्यादा ही तल्खी भरे तेवरों में दिखाई दिए।

नेहा सिंह राठौर ने चपरासी की चिट्ठी वायरल होने पर लिखा- ‘खाओ लेकिन मिल-बांट कर..’

कहा ये तीनो पार्टियां राष्ट्र को कमजोर कर रही

वहीं, प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा को अपराधियों की पार्टी तक कह डाला। धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो राज्य का सीएम रहा हो वो बदले की राजनीति करता है और तो और अपराध के साथ-साथ अपराधियों को संरक्षण देता है, उनका जनता से कोई लेना देना नहीं है। तो वहीं, उनके कहने और करने में काफी बड़ा अंतर है।

कहा ये तीनो पार्टियां राष्ट्र को कमजोर कर रही

तो वहीं आपको बता दें, प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के निशाने पर सपा के साथ ही कांग्रेस और बसपा भी रही। तो वहीं, उन्होंने कहा कि बसपा, सपा व कांग्रेस तीनो पार्टियां राष्ट्र को कमजोर करने लगी हुई हैं। बसपा, सपा व कांग्रेस समाप्त वादी पार्टी है और बीजेपी इस देश को विकसित भारत की ओर लेकर जा रही है।

तो वहीं, सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के कार्यक्रम के बीच मेरठ लोकसभा सांसद अरुण गोविल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, एमएलए अमित अग्रवाल, बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा के साथ कई भाजपाई नेता नेता और कार्यकर्ता वहां मौजूद थे।

‘क्या कोई विश्वास योग्य नहीं…’ Akhilesh Yadav ने किया अपर्णा यादव का समर्थन!