India News (इंडिया न्यूज),Ayodhya Ram Mandir: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सैम पित्रोदा के अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्राण प्रतिष्ठा की नजदीक आ रही तिथि पूरे देश में दिव्यता, खुशी और खुशी की लहर पैदा कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी में नुकसान, निराशा और डर की भावना पैदा कर रही है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे लिखा है- राम मंदिर और उससे जुड़े जश्न पर सैम पित्रोदा की नाराजगी भगवान राम और हिंदुओं के प्रति कांग्रेस पार्टी की पुरानी एलर्जी को दर्शाती है। उन्होंने लिखा कि यह समझ से परे है कि कांग्रेस भारत की आत्मा, मानस और मनोदशा से पूरी तरह अलग क्यों हो गई है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को

गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इस समारोह के लिए पूरी अयोध्या में बड़ी तैयारियां चल रही हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले हैं।

सैम पित्रोदा ने क्या कहा?

सैम पित्रोदा ने कहा था कि राम मंदिर असली मुद्दा है या बेरोजगारी असली मुद्दा है? क्या राम मंदिर असली मुद्दा है या महंगाई असली मुद्दा है? इसके बाद उन्होंने कहा था कि अपने धर्म का पालन करें लेकिन धर्म को राजनीति से अलग रखें। सैम पित्रोदा के इस बयान की बीजेपी नेताओं ने कड़ी आलोचना की है।

यह भी पढ़ेंः-