इंडिया न्यूज़ (लखनऊ): आजमगढ़ से सांसद निर्वाचित होने के बाद दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले,यह एक औपचारिक मुलकात थी, श्री यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन श्री राम की प्रतिमा भी भेंट की,इस दौरान भोजपुरी कलाकार आम्रपाली दुबे भी मौजूद रही.
आजमगढ़ लोकसभा की सीट उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विधायक बनने के बाद खाली हुए थी,23 जून को आजमगढ़ की सीट पर चुनाव हुआ था और 26 जून को नतीजे आए थे इसमें निरहुआ ने 3,12,768 (34.39%) मत प्राप्त कर जीत दर्ज की थी, उन्होंने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया था.