इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
Diwali 2021 करीब दो साल के बाद यह पहली दिवाली है जब कोरोना संकट का बुरा हाल नहीं है। यह दिवाली दो सालों के अभव को पूरा कर सकती है। कोरोना संकट और लॉक डाउन के कारण बाजारों में मंदी का लंबा दौर चला। दुकानदारों के चेहरे मायूस रहे। वहीं बीती बातों को भुलाकर इस बार पांच दिवसीय दीप पर्व पर जमकर खरीदारी हो रही है। ग्राहकों में खरीद का जोश देखकर दुकानदारों में भी उत्साह नजर आ रहा है।
Diwali 2021 ज्यादा बिक्री के लिए दिए गए हैं लुभावने आफर
कोरोना के कारण दो सालों से फीका रहे धनतेरस और दीपावली के बाजार को इस बार बूस्टर डोज मिल रहा है। इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए आफरों की बौछार की है। ऐसे में ग्राहक भी इन आफरों का लाभ लेने से पीछे नहीं हैं। मौके का फायदा उठाते हुए अपने घरों और किचेन को सजाने में जुटे हैं। सहालग की खरीदारी भी हो रही है। किसी कंपनी द्वारा इलेक्ट्रानिक्स सामानों की खरीद पर डेविड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कैशबैक आफर दिया जा रहा है।
Diwali 2021 तमाम इलेक्ट्रानिक सामाने किश्तों पर है उपलब्ध
इलेक्ट्रानिक्स शोरूमों और दुकानों पर फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। इससे एसी, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, डिश वासर, माइक्रोवेब ओवेन आदि सामान किस्तों पर भी मिल रहे हैं। खास यह कि किस्तों पर ब्याज भी नहीं देना है। एसी, बड़ी एलईडी, डबल डोर फ्रिज, वाशिंग मशीन, डिशवासर, माड्यूलर किचेन की मांग ज्यादा है।