India News (इंडिया न्यूज़),Donald Trump News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले पर गहरी चिंता जाहिर की है।
क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसला जानें ?
ट्रंप ने अपने एक आदेश में कहा है कि अब अमेरिका में जन्म से नागरिकता नहीं दी जाएगी। इस फैसले को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार की रणनीति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर भारतीय मूल के लोगों को अमेरिका से वापस आना पड़ा तो सरकार इसके लिए क्या कदम उठाएगी। अखिलेश ने कहा कि यह मुद्दा आने वाले समय में बड़ी बहस का कारण बन सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि ऐसी स्थिति में वह क्या उपाय करेगी। अखिलेश का मानना है कि यह फैसला भारत के कई परिवारों को प्रभावित कर सकता है, और सरकार को इसके लिए पहले से तैयार रहना चाहिए।
भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और अधूरे विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कई हिस्से आज तक पूरे नहीं हुए हैं। अखिलेश ने कुंभ मेले के दौरान कैबिनेट बैठक आयोजित करने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और इसे पॉलिटिकल स्टंट करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि निष्पक्ष चुनाव होने पर समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने जनता से मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा अपनी पुलिस के जरिए चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।
Arvind Kejriwal Press Conference: अरविंद केजरीवाल की मोदी सरकार से बड़ी मांग | India News