India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है, वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर हैं। इस मुद्दे पर विपक्षी दल एकजुट नजर आ रहे हैं। जिस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इन दलों को हमें ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं है।
बसपा के विरोध पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘जिस मुद्दे पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी विरोध कर रही है, उस मुद्दे पर विरोध की जरूरत नहीं है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या हमारे अन्य राष्ट्रीय नेता, सरकार के माध्यम से और आरएसएस के स्वयंसेवक से लेकर भाजपा कार्यकर्ता तक विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर के उपासक हैं।’
केशव मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित होकर उनके हर अधूरे सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। ‘मैं मायावती से कहना चाहूंगा कि उन्हें अपनी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए और समाजवादी पार्टी को खत्म होने से बचाना चाहिए और कांग्रेस को अपनी पार्टी को भारत मुक्त होने से बचाना चाहिए। बाबा साहब के नाम पर ज्ञान न दें, ये सभी जन्म से ही बाबा साहब के खिलाफ हैं।’
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है, अगर विपक्षी दल भगवान का इतना नाम लेते तो उन्हें सात जन्मों तक मोक्ष मिल जाता। विपक्षी दल उनके बयान के इस छोटे से हिस्से को निकालकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि उनके भाषण के छोटे से हिस्से को निकालकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…