India News UP(इंडिया न्यूज)Doon Express News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटने की साजिश रची गई. गाजीपुर और कानपुर के बाद अब रामपुर जिले में ट्रेन पलटने की साजिश रची गई। उत्तराखंड की सीमा से सटी एक कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर 7 मीटर लंबा पुराना टेलीकॉम पोल रखा हुआ था। इसी दौरान वहां से दून एक्सप्रेस गुजर रही थी। रेलवे ट्रैक पर रखे पोल को देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे ट्रैक पर खंभा रखे जाने की सूचना मिलते ही जीआरपी और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने खंभा रेलवे ट्रैक से हटवाया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। यह घटना बीती रात (18 सितंबर) की बताई जा रही है। बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन की 43/10-11 रेलवे लाइन पर रेलवे ट्रैक पर टेलीकॉम का पुराना 7 मीटर लंबा लोहे का खंभा रखा हुआ था।
बीती रात करीब 11:00 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12091 के लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ी। यह देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत ट्रेन रोक दी। देहरादून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर और जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही रामपुर एसपी भी जिला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
इसके बाद सुबह सूर्योदय के बाद अधिकारियों की टीम फिर मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर कुछ युवक नशा करते हैं। इसके चलते आसपास के इलाकों में छोटी-मोटी चोरियां भी होती हैं, यह उन्हीं लोगों का काम है, फिलहाल जीआरपी आरपीएफ और जिला पुलिस ने इस खंभे को लगाने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…