India News (इंडिया न्यूज़) UP bagpat:  यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक ऐसा मामला  सामने आया है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर सास, ससुर और पति ने बहू को ब्लैकमेल करने के लिए उसके बेडरूम में हिडन कैमरा लगा दिया। बेडरूम में कैमरा लगे होने की जानकारी जब बहू को हुई तो मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

क्या है पूरा मामला 

दरअसल पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल गांव का है। यहां रहने वाली पुष्पा की शादी पांच साल पहले करावल नगर के दयालपुर थाना क्षेत्र के रोशन विहार में जितेंद्र कुमार से हुई थी। शादी में ससुराल वालों को ऑल्टो कार, जेवरात, सामान और करीब 25 लाख रुपये की नकदी दी गई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पति जितेंद्र कुमार, ससुर सुंदरपाल, सास राजवती, ननद रीना ने पुष्पा से दहेज की मांग शुरू कर दी। पैसों की मांग यह कहकर की गई थी कि जितेंद्र को पंचकर्म डॉक्टर की पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये की जरूरत है।

बेडरूम में हिडन कैमरा

पीड़िता पुष्पा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। उसके ससुर उसे घूरने लगे। कई बार वह अपने मायके से एक लाख रुपये लेकर आई, लेकिन आरोपियों की मांग जारी रही।

दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने…

पुष्पा ने बताया कि 19 सितंबर 2024 की शाम को जब उसे बेडरूम में हिडन कैमरा लगे होने की जानकारी हुई तो उसके पति, सास और ससुर ने उसके साथ मारपीट की। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने दूसरी लड़कियों से अवैध संबंध बनाने शुरू कर दिए। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

शर्मनाक! 8 साल मासूम बच्ची से नौकरानी का काम, टाइम पर काम पूरा ना करने पर किया ये हाल..