इंडिया न्यूज, सीतापुर :
सपा नेता व सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं। पहले से ही कई मामलों का सामना कर रहे और सीतापुर जेल में बंद इस सपा नेता को सोमवार को उस समय सवालों का जवाब देना पड़ा जब ईडी की टीम जेल में उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची। जानकारी के अनुसार कई घंटे तक ईडी के अधिकारी जेल के अंदर रहे। इस दौरान आजम खान से लगातार पूछताछ जारी रही। अचानक ईडी की टीम के जेल पहुंचने पर जेल में हलचल तेज हो गई। उधर जेल अधिकारी इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे। जिसके चलते ईडी की कार्रवाई से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी। जानकारी देते हुए जेल जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ईडी के दो अधिकारी जेल में आजम खान से अलग कमरे में पूछताछ कर रहे हैं। वहां पर सिर्फ तीन ही लोग हैं, जिन के बीच वार्ता चल रही है। उन्होंने बताया कि ईडी कोर्ट का आदेश लेकर आई हुई है। जिसके आधार पर वे सपा नेता और सांसद आजम खान से पूछताछ कर रहे हैं।
सोमवार को पत्नी भी पहुंची थी मिलने
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब ईडी की टीम आजम खान से पूछताछ करने जेल पहुंची तो उससे पहले आजम की पत्नी तंजीम फातिमा भी उनसे मिलने जेल आई हुई थीं।