इंडिया न्यूज(India News) Ekana Stadium: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का के पास एक साइन बोर्ड सोमवार (5 जून) की शाम को एक वाहन के ऊपर गिर गया। स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन लोग सवार थे। जो उसके नीचे दब गए। जिसमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। हादसे में बचाव कार्य के जरीए तीनों को बाहर निकाला गया। लेकिन अब खबर सामने आ रहा है की जो दो महिलाएं हादसे में घायल हुई थी, उनका मौत हो गया है।

 

मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है-DCP विनीत जायसवाल

साउथ लखनऊ के DCP विनीत जायसवाल ने कहा कि गाड़ी में सवार 2 महिलाएं, जो मां बेटी बताई गईं हैं उनकी मृत्यु हो गई है। चालक का इलाज जारी है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।