India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Singh, Election 2024: 2024 के लोकसभा के चुनाव को लेकर जहां India गठबंधन भाजपा से टक्कर लेने के लिए तैयारी कर रहा है वहीं सबकी नजर बसपा पर लगी हुई है। सूत्रों की माने तो फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने बसपा सुप्रीमो को फ़ोन किया और बात चीत की अगुवाई शुरू की है और एक चर्चा ये भी तेज है की बिहार में बसपा और ओवैसी के गठबंधन को जैसा फ़ायदा हुआ उसको लेकर ओवैसी दुबारा बसपा का दरवाज़ा खट खटा रहे हैं।
बसपा के दरवाजे पर खड़े इंडिया और ओवैसी जहां हर कोशिश कर रहे हैं की बसपा साथ आ जाये वहीं बसपा ने कुछ दिन पहले बहुत साफ़ गोई से कहा की बसपा गठबंधन नही करेगी क्यूंकि किसी और पार्टी का वोट बसपा को शिफ़्ट नही होता हमने पहले कई सारे तजुर्बे किए सब ना कामयाब निकले वहीं इस सब के बाद इण्डिया की तरफ से बसपा सुप्रीमो की तरफ बात चीत की पहल फ़ारुख़ अब्दुल्ला से करवाई जा रही है। जिसके भी अपने अलग मायने है और अब ओवैसी भी बिगार में मिला फ़ायदा का स्वाद लोकसभा चुनाव में भी बसपा के साथ ही चखना चाहते है और अब इस सब पर अंतिम निर्णय मायावती ही लेंगी की वो किसके साथ जाती है, लेकिन इस सब के बीच बसपा लोकसभा चुनाव में राजनैतिक चर्चा का केंद्र ज़रूर बन गयी है।
कांग्रेस का कहना है की भाजपा के खिलाफ देश को जगाने के लिये सबका साथ आना ज़रूरी है कांग्रेस सभी दलो को साथ का रही है, हमारी बसपा से भी बात चल रही है और बाबा साहब के सांविधान को बचाने के लिये सबका साथ आना ज़रूरी है। वहीं सपा का कहना है की नीतीश जी ने पहले ही कहा है की महाराष्ट्र में होने वाली बैठक में कई दल शामिल हो सकते है उसमें मायावती जी का भी नाम हो सकता है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…