India News UP(इंडिया न्यूज),Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश को एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलावा दिया है। सूत्रों के मुताबिक उससे आज लखनऊ स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ हो सकती है। ये मामले रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई से ही जुड़ा है और उसके खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मुकदमा भी दर्ज है।
इससे पहले भी ईडी की टीम एल्विश से पूछताछ कर चुकी है। मनी लॉन्ड्रिंग व रेव पार्टियों में सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में पूछताछ की गई है। 23 जुलाई को एल्विश से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई थी लेकिन तब भी वो कई सवालों के जवाब देने से बचता रहा और उसने घुमा फिराकर जवाब दिए। जिसके बाद अब ईडी ने उसे फिर से बुलाया है। यह मामला बीते साल 8 नवंबर 2023 को को केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद ईडी ने मई 2024 से इस मामले की जांच शुरू की थी ।
यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता रहे हैं। उन पर जानवरों की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने रेव पार्टी में सांपों का ज़हर सप्लाई करने का आरोप लगाया था। ये संस्था बीजेपी की पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था है।
UP Weather: यूपी में खुशनुमा होगा मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
पुलिस ने इस संबंध में नोएडा की एक रेव पार्टी से उसके एजेंट और सपेरों को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तब एल्विश की इस मामले में जुड़े होना सामने आई था। इसके बाद ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। तभी से एल्विश इस मामले में ईडी के रडार पर है। सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी इस मामले में सामने आ चूका है।
Bareilly News: बरेली में फिलिस्तीन झंडा फहराने से बवाल, पुलिस में दर्ज हुआ मामला
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…