India News UP(इंडिया न्यूज),Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की नंबरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। विधायक के भाई के घर में किसी की शादी थी तभी दबंग उनके घर में घुसे और परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। आरोपियों ने इस दौरान उनकी पोती को भी जबरन अगवा करने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों में तकरीबन आठ लोग घायल हो गए हैं। घटना से नाराज विधायक ने पुलिस थाने में धरना प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पूरा मामला थाना पूरनपुर कुत्तावली इलाके के ईदगाह गांव की बताई जा रही है। जहां पूरनपुर विधानसभा में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद के पूर्ति की शादी का समारोह हो रहा था। तभी गांव के पास का ही महेंद्र पाल नाम का एक शख्स अपने साथियों के साथ उनके घर में चलाया और मारपीट करना शुरू कर दी। साथ ही उनकी पोती को खींचकर अगवा करने की भी कोशिश की गई।

UP Weather: इस दिन से यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग में जारी के चेतावनी

इलाज के दौरान फूलचंद की मृत्यु

जब परिवार के लोगों ने इस घटना का विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दंबंगों ने परिवार के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना से फूलचंद बुरी तरह घायल हो गए। घस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर मौके पर पहुंची। सभी घयलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान इलाज के दौरान फूलचंद की मृत्यु हो गई।

Delhi Weather: इस दिन से दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट