India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना की खबर सामने आई है, जहां एक कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रात में ठंड से बचने के लिए उन्होंने कार का ब्लोअर चलाया था, लेकिन नींद आने के कारण वो उसे बंद करना भूल गए।
यह है पूरा मामला
ये दर्दनाक हादसा इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र का है, जहां फोर व्हीलर मैकेनिक शैलेंद्र कुमार (30) ने एक ओमनी कार का इंजन रिपेयर किया था। इस काम में उसके साथ समर कुमार (16) सहायक के तौर पर था। कार को रिपेयर करने के बाद दोनों ब्लोअर ऑन कर गाड़ी के अंदर ही सो गए थे।
PM Modi को एयर पोर्ट पर छोड़ने आए कुवैत के प्रधानमंत्री, जानें, इस दौरे ने भारत को क्या दिया?
सुबह जब लोगों ने खोला गेट तो पता चला..
सुबह जब लोगों ने देखा तो कार स्टांप थी और दोनों उसके अंदर की अचेत अवस्था में बंद हो गए थे। जिसके बाद पुलिस और परिवार को इसकी सूचना दी गई। थाना पुलिस ने मौसिकी फॉरेंसिक टीम कमांडो पर तैनाती की। प्रथम दृष्टया जांच में दम घुटने के कारण की मौत का पता चला। सामान, सामान को सामान के लिए भेज दिया गया है। हॉस्टल का रो-रो कर बुरा हाल है।
कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है…, राहुल गांधी के परभणी दौरे के बीच बसपा चीफ मायावती का बयान