India News UP (इंडिया न्यूज़),Etawah News: आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो भाजपा और सपा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ इसका स्वागत किया। इस दौरान स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि ट्रेन रोकने वाले नेताओं और फोटो खिंचवाने वाले उनके समर्थकों के बीच होड़ मच गई। जिसके चलते धक्का मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे इटावा सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया मंच से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गईं।
वंदे भारत ट्रेन को रुकवाने के लिए सांसद सरिता भदौरिया इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचीं। वह मंच पर खड़ी हो गईं और वंदे भारत का नारा लगाया, इस पर झगड़ा हुआ और सरिता भदौरिया फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। इस पूरे समय ट्रेन इटावा में ट्रैक नंबर एक पर थी। बीजेपी विधायक के ट्रैक पर गिरते ही ट्रेन ड्राइवर ने हॉर्न बजा दिया। प्लेटफार्म पर खड़े अन्य लोगों ने ट्रेन रोकने का इशारा किया।
जैसे ही सांसद सरिता भदौरिया मंच से गिरीं तो बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें उठाने के लिए उछल पड़े। उसे तुरंत ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर ले जाया गया। गनीमत रही कि विधायक को चोट नहीं आई और गंभीर हादसा होने से बच गए। उस वक्त वंदे भारत के स्वागत के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र डोरे, पूर्व बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया और बीजेपी की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत सपा और बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ थे।
UP News: पटका फौक्टरी में धमाका, विस्फोट में ढहे छे मकान, कई लोगों की दर्दनाक मौत
दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर एक की चौड़ाई ज्यादा नहीं है और सैकड़ों की संख्या में सपा और बीजेपी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए हैं। इस दौरान जहां नेताओं के बीच ट्रेन की तरफ हाथ हिलाने की होड़ मची रही, वहीं समर्थकों के बीच अपने नेता की फोटो लेने की होड़ मची रही। इसके चलते धक्का-मुक्की हुई और बीजेपी विधायक रेलवे ट्रैक पर गिर पड़े। इस दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
Gonda News: खतरे के निशान को पार कर गई घाघरा, 35 गांव समेत हजारों लोग प्रभावित
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की टीआर-3 परीक्षा में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…