इंडिया न्यूज़, अयोध्या:
इंडिया न्यूज़ के अयोध्या अधिवेशन राम राज्य 2022 (Ayodhya Adhiveshan Ram Rajya 2022) का उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार निवेश और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की। यह कार्यक्रम राम की पैड़ी पर इंडिया न्यूज की तरफ से आयोजित करवाया गया है। इस अधिवेशन में राम राज्य की परिकल्पना को लेकर बातचीत की जाएगी कि राम राज्य को स्थापित करने के लिए सरकार की क्या नीतियां हैं और क्या परियोजनाएं हैं।
कार्यक्रम के पहले सत्र में राम राज्य की परिकल्पना पर बातचीत करते हुए नितिन अग्रवाल ने बताया है कि “भगवान राम हमारे आराध्य हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण व अन्य विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। भाजपा सरकार के एक महीने के कार्यकाल पर योगी सरकार ने टारगेट देकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।”
आबकारी विभाग देता सबसे ज्यादा राजस्व
नितिन अग्रवाल ने सरकार के काम के बारे में बात करते हुए कहा कि “योगी जी के निर्देशों का पालन करते हुए हम काम कर रहे हैं। आबकारी विभाग यूपी सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देता है। पिछली बार हमने 36 हजार करोड़ का राजस्व सरकार को दिया था और इस बार 42 हजार करोड़ का राजस्व दिया है। चुनाव के दौरान हमने अपने संकल्प पत्र पर जितने भी वादे किए थे, हम उन सबको पूरा करने के उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं।”
पुलिस और आबकारी विभाग साथ मिलकर काम कर रहा
प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर बात करते हुए कहा कि “योगी जी ने पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में जहरीली शराब से किसी की भी मौत न हो इसके लिए समय समय पर इंफोर्स्मेंट कार्यक्रम को चलाया है। विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए मैंने अपनी पहली समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट सदेंश देते हुए कहा था कि यूपी में जहरीली शराब से किसी की भी मौत नहीं होनी चाहिए। लोकल पुलिस के सहयोग से जहरीली शराब के निर्माण पर शिकंजा कसें।”
“सीएम योगी ने गृह विभाग को आदेश दे दिया है कि आबकारी विभाग के साथ काम करिए। ऐसी चीजों पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए और ऐसे काम करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।”
बड़े स्तर पर चलाया जहरीली शराब के खिलाफ अभियान
जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार अपराधियों पर कैसे शिकंजा कसेंगे के सवाल पर आबकारी मंत्री ने कहा “कि जितनी अच्छी हमारी निगरानी होगी उतनी जल्दी हम ऐसी घटनाओं पर रोक लगा पाएंगे। पड़ोसी राज्यों से मिथाइल के ड्रम आते है और रास्ते में उन्हें कहां कहां उतरा जाता उसकी जानकारी आबकारी विभाग या पुलिस के अधिकारियों को हो जाती है।”
500 सालों की लड़ाई हमने जीती
राम मंदिर पर बात करते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि “यह लड़ाई पिछले 500 सालों से लड़ी जा रही है। हमारी उम्र करीब 10 से 12 साल रही होगी जब यहां आंदोलन हुआ था। आंदोलन के समय किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर भी बनेगा। यूपी की पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि उनके कुछ निजी कारण रहे होंगे या फिर हो सकता है कि उन्होंने प्रयास ही ना किया हो।”
“लेकिन हमें गर्व है कि हमने अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। आने वाले समय में जब यह मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा तब यह दुनिया भर की खूबसूरत इमारतों में शुमार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के दम पर 500 साल पुरानी लड़ाई हमने जीती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : politics of Uttar Pradesh: बेटे को विधायक बनाने के लिए 20 साल से उपवास कर रही मां, 2002 में खाई थी कसम