उत्तर प्रदेश

गर्लफ्रेंड के लिए बना नकली पुलिस, जब असली पुलिस मिली तो बवाल हो गया

India News UP (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के हाथरस जिले से एक फर्जी पुलिसवाला को पकड़ा गया है। वो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ता था। उसने अपनी प्रेमिका को यह भी बताया कि वह एक पुलिस अधिकारी है। वो अपनी प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए उसके साथ बाइक पर मेले में गया। लेकिन उनका ये धोखा ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। असली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला हाथरस जिले के थाना हसायन इलाके का है। ये की सलेमपुर चौकी को सूचना मिली थी कि गांव के पास बुलेट सवार एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ा था और दुकानदारों पर रौब झाड़ रहा था। इस वक्त सलेमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। जब लोगों ने पुलिस की वर्दी पहने एक युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। लेकिन जब पुलिस ने युवक से आगे पूछताछ की और उससे पूछा कि उसे किस थाने में नियुक्त किया गया है और उसकी ट्रेनिंग कहां हुई है, तो वह इन सवालों का जवाब नहीं दे सका। बाद में पता चला कि युवक फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर काम कर रहा था।

‘नकली नोट से लेकर रेप तक, हर अपराध में सपा के लोग’, राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना

पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिकंदराराऊ की पूछताछ में युवक ने अपना नाम अलीगढ़ के हीरा सिंह थाना जलौली निवासी प्रमोद बताया। उसके पास से बाइक के अलावा तीन मोबाइल फोन और ‘उत्तर प्रदेश पुलिस’ लिखा एक काला बटुआ बरामद हुआ। पूछताछ में यह भी पता चला कि प्रमोद ने अपनी प्रेमिका को बताया था कि वह पुलिस में है। प्रमोद अपनी प्रेमिका के साथ मेले में था। उसे प्रभावित करने के लिए, वह अपनी प्रेमिका को एक पुलिस अधिकारी के वेश में एक प्रदर्शनी में ले जाता है। पुलिस ने अब प्रमोद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Ghazipur News: दिनदहाड़े गांव में गोली मारकर फरार हुआ आरोपी, मौके पर पहुंची पुलिस

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts