इंडिया न्यूज़, गोरखपुर।
Fake Recognition: राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज तुरा बाजार की फर्जी मान्यता से नाराज विद्यार्थी सड़क पर उतर आए। गोरखनाथ मंदिर के बाहर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन (Protested) किया। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों द्वारा विद्यार्थियों को ने समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद पुलिस ने विद्यार्थियों को जबरदस्ती हटाया। सबको उठाकर वाहनों में बैठाया गया, फिर हिरासत में लेकर पुलिस लाइंस लाया गया।
(Fake Recognition: Angry students protested due to fake recognition)
Also Read: https://indianews.in/uttar-pradesh/latest-orders/
जिलाधिकारी (District Magistrate) के आदेश पर थाना पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने देर शाम राज नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज को सील कर दिया है। पुलिस के जबरदस्ती करने को विद्यार्थियों ने गलत करार दिया है। देर रात छह नामजद सहित कई अज्ञात पर धारा 144 (section 144) के उल्लघंन और उत्पात करने के आरोप में केस भी दर्ज कर लिया गया है। इनमें छह आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।
Also Read: http://Embarrassing: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
Also Read: http://ICC Women’s World Cup 2022: आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 141 रनों से दी मात —
Also Read: http://BJP supporter killed: चुनावी रंजिश में भाजपा समर्थक की हत्या
Connect With Us : Twitter । Facebook