इंडिया न्यूज, अलीगढ़।
Farji Kinner अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में फर्जी किन्नर के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। जी हां, सोमवार को किन्नरों ने एक फर्जी किन्नर को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के सुपुर्द कर दिया और जहां पर फर्जी किन्नर का मुंडन किया गया।

फर्जी किन्नरों के लगातार आ रहे मामले (Farji Kinner)

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में फर्जी किन्नरों के काफी मामले सामने आ रहे है। ऐसे कुछ किन्नर को पकड़े जा चुके हैं वहीं कुछ ऐसे ही घूमकर ट्रेनों, बसों, घरों, कारखानों, कोल्ड स्टोरेज और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अवैध वसूली करते हैं। सासनी गेट गौशाला का रहने वाला फर्जी किन्नर भी त्योहारों पर अवैध वसूली करने तो जाता ही था साथ ही घर में रहने वाली बहन बेटियों से छेड़छाड़ भी करता था जिसकी वजह से किन्नर प्रजाति का नाम बदनाम भी हो रहा था। किन्नरों के कहने पर मडराक पुलिस ने फर्जी किन्नर का मुंडन कर दिया

Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी

Connect With Us : Twitter Facebook