India News UP(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के एटा के थाना मलावन के गांव अकबरपुर के पास शुक्रवार सुबह एक किसान का शव नग्न अवस्था में खेत में मिला। वह खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना मलावन के गांव बहादुरपुर निवासी अर्जेश कुमार ने बताया कि उसके पिता महेश चंद्र (52) उर्फ दरोगा गुरुवार सुबह करीब 10 बजे खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रात में वापस नहीं लौटने पर उन्हें चिंता हुई। उन्होंने खेत में तलाश किया लेकिन वह वहां भी नहीं मिले, आसपास के इलाकों में भी उनकी तलाश की गई लेकिन वह वहां भी नहीं मिले। रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर भी उनकी तलाश की गई।
मृतक के शव का पोस्टमार्टम
शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि अकबरपुर गांव के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। वह वहां पहुंचे तो देखा कि वह उसके पिता का शव था। अर्जेश ने बताया कि उसके पिता की अज्ञात लोगों ने हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। थाना प्रभारी नित्यानंद पांडेय ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होगी तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।