India News UP(इंडिया न्यूज़),Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में सीडीपीओ कार्यालय के जांगले में फांसी के फंदे पर चाय विक्रेता की शव लटका पाया गया। परिजनों ने नामजद आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

थाना राजेपुर क्षेत्र में चाय विक्रेता का शव बुधवार सुबह सीडीपीओ कार्यालय में जंगले में फांसी पर झूलता मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप पिता-पुत्र पर लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष राजेपुर व थानाध्यक्ष अमृतपुर भी पुलिस बल के साथ मौके।पर पहुंच गये। परिजनों आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर ब्लॉक गेट पर हंगामा किया।

Veer Rakesh Kumar: वीर नायब सूबेदार राकेश कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए थे शहीद

खिड़की पर झूलता मिला शव

थाना राजेपुर के ग्राम राजेपुर राठौरी निवासी 30 वर्षीय अक्षय सक्सेना पुत्र मिर्चीलाल चाय बिक्री का कार्य करता था। उसकी चाय की दुकान राजेपुर ब्लाक गेट पर है। सुबह लगभग 6 बजे शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने अक्षय का शव बाल विकास परियोजना कार्यालय में गमछे के फंदे पर खिड़की में झूलता मिला। जानकारी होने पर परिजन मौके पर आ गए उन्होंने शव को नीचे उतारा लिया। लेकिन उसकी मौत हो गई थी। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अक्षय के पिता मिर्ची लाल ने पुलिस को बेटे की हत्या के बाद शव फांसी पर लटका देने की तहरीर दी। जिसमें गांव के ही पिता-पुत्रों को बेटे की हत्या करने के आरोप में नामजद किया। मृतक अक्षय की पत्नी वीर माला व मां माला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

परिजनों ने किया हंगामा

मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। मृतक अक्षय के 7 वर्षीय पुत्र ऋतिक व 3 वर्षीय रोशन हैं। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर सीओ रविन्द्र नाथ राय, प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी, अमृतपुर थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने ब्लाक गेट पर भी हंगामा किया।

UP Assembly Security: सख्त हुई UP विधानसभा की सुरक्षा, 24 घंटे निगरानी करेंगे इतने पुलिसकर्मी, इस कारण लिया गया फैसला