India News(इंडिया न्यूज़), Amod Tiwari, Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के गांव अददूपुर में घर के बाहर खड़े टैक्सी ड्राइवर को दबंगो ने गोली मार दी। लहूलुहान युवक बचते हुए मुख्य सड़क पर जा गिरा। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने घायल को देर रात जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया।

कोर्ट में मुकादमा भी दायर है

थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम अद्दूपुर निवासी कुलवीर पाल 28 नोएडा में ऑनलाइन टैक्सी का ड्राइवर हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए वह सोमवार को ही घर वापस आया था। गांव के ही लल्ला सिंह पाल से करीब तीन वर्ष पूर्व एक लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये नहीं दे पाने को लेकर लल्ला सिंह ने कुलवीर के खिलाफ न्यायालय में मुकादमा भी दायर किया है। कुलवीर ने बताया की मंगलवार शाम को वह करीब सात बजे खाना खाने को घर जा रहा था, उसी दौरान लल्ला सिंह व उसके भाई कुलदीप आ गए।

डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल के लिए किया रेफर

लल्ला सिंह ने कहा की उधार दिए रुपये वापस करोगे या नहीं, मना करने पर गोली चला दी। जो उसके पैर में जा लगी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी शमशाबाद में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद घायल को पुलिस के साथ परिजनों ने डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने बताया की अभी हालत में सुधार है, निगरानी में रखा जा रहा है।

यह भी पढ़े-