India News UP(इंडिया न्यूज़),Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कल रात को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी बस ट्रेलर से जा टकराई। जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं इस हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। तीन बारातियों की हालत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें कानपुर के हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
हादसे में 10 लोग घायल
आपको बता दें कि फतेहपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 (मुंडेरा-प्रयागराज रोड) पर यह हादसा हुआ। जहां नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी बस रात करीब एक बजे प्रयागराज से नोएडा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी। तभी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के पास यह हादसा हुआ।
Mathura Refinery Blast: मथुरा के रिफाइनरी ब्लास्ट से लगी भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे
ट्रेलर-ट्रक से टकराई बस
बस नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई।
UP के 75 जिलों में अपराधियों को सजा दिलाने में टॉप पर ये शहर, जानिए कौन-सा जिला किस नंबर पर