India News (इंडिया न्यूज़), Fatehpur News: हत्या के पीछे प्रापर्टी विवाद का मामला आया है। सीओ ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त हो चुकी है। देर शाम खजवा कस्बे के वीरपुर गांव कुएं से महिला के दोनों हाथ बरामद किए हैं। मामले की गहनता से जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव निवासी रजनी कुशवाहा (30) के पति दयाराम कुशवाहा की करीब 10 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद रजनी परिवार से अलग रहती थी। वह सिलाई और कास्मेटिक की दुकान संचालित कर परिवार का भरण-पोषण करती थी।
एक माह पहले ससुर ननकऊ कुशवाह मौत हो गई। ननकऊ के दयाराम के अवाला तीन पुत्र शिवराम, जयराम, सियाराम थे। ननकऊ से कुछ दिनों पहले तीनों बेटों ने जमीन का बैनामा करा लिया था। पता लगने पर बैनामे में रजनी ने आपत्ति दाखिल की थी।
इधर, रजनी का शुक्रवार सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव नहर पटरी पर झाड़ियों के बीच शव मिला। ग्रामीण शव देखकर सिहर गए। सिर और दोनों हाथ कटे हुए थे। एएसपी विजय शंकर मिश्रा, एसपी उदय शंकर सिंह, फोरेसिंक टीम समेत भारी अमला मौके पर पहुंचा।
कोरसम गांव में शव मिलने वाली जगह पर गोल बैगन के दो बोरे मिले हैं। एक बोरा जूट और दूसरा बोरा खाद का मिला है। दोनों बोरे फटने से बैगन बिखरे हुए थे। इन बैगनों की पैदावार आसपास के कुछ चिन्हित गांवों में होती है। इन गांवों में संपर्क करने के दौरान जिला पुलिस ने कानपुर महाराजपुर पुलिस से संपर्क किया।
इस तरह से पुलिस बैगन के सहारे महिला की शिनाख्त में कामयाब हो सकी। वारदात स्थल पर आने और जाने के चार प्रमुख रास्ते हैं। पुलिस चारों रास्तों के फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस को हाथीगांव में जांच के दौरान रजनी के घर से कुछ टूटे बाल और तोड़िया बरामद हुई है।
यह कयास लगाए जा रहें हैं कि हत्या हाथीगांव में गला दबाकर की होगी।शव को ठिकाने लगाने कातिल आए थे। यूपी पुलिस ने काटे गए सिर व हाथों को पास के 100 मीटर तक ललाश की। कोई पता नहीं चला। हांलाकि देर रात दोनों हाथ बरामद कर लिए गए हैं।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…