India News (इंडिया न्यूज़), Fatehpur News: हत्या के पीछे प्रापर्टी विवाद का मामला आया है। सीओ ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त हो चुकी है। देर शाम खजवा कस्बे के वीरपुर गांव कुएं से महिला के दोनों हाथ बरामद किए हैं। मामले की गहनता से जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रजनी ने की थी आपत्ति दाखिल
कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव निवासी रजनी कुशवाहा (30) के पति दयाराम कुशवाहा की करीब 10 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद रजनी परिवार से अलग रहती थी। वह सिलाई और कास्मेटिक की दुकान संचालित कर परिवार का भरण-पोषण करती थी।
एक माह पहले ससुर ननकऊ कुशवाह मौत हो गई। ननकऊ के दयाराम के अवाला तीन पुत्र शिवराम, जयराम, सियाराम थे। ननकऊ से कुछ दिनों पहले तीनों बेटों ने जमीन का बैनामा करा लिया था। पता लगने पर बैनामे में रजनी ने आपत्ति दाखिल की थी।
झाड़ियों के बीच मिला शव
इधर, रजनी का शुक्रवार सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव नहर पटरी पर झाड़ियों के बीच शव मिला। ग्रामीण शव देखकर सिहर गए। सिर और दोनों हाथ कटे हुए थे। एएसपी विजय शंकर मिश्रा, एसपी उदय शंकर सिंह, फोरेसिंक टीम समेत भारी अमला मौके पर पहुंचा।
एक बोरा जूट और दूसरा बोरा खाद का
कोरसम गांव में शव मिलने वाली जगह पर गोल बैगन के दो बोरे मिले हैं। एक बोरा जूट और दूसरा बोरा खाद का मिला है। दोनों बोरे फटने से बैगन बिखरे हुए थे। इन बैगनों की पैदावार आसपास के कुछ चिन्हित गांवों में होती है। इन गांवों में संपर्क करने के दौरान जिला पुलिस ने कानपुर महाराजपुर पुलिस से संपर्क किया।
महिला की पहचान में कामयाब हो सकी
इस तरह से पुलिस बैगन के सहारे महिला की शिनाख्त में कामयाब हो सकी। वारदात स्थल पर आने और जाने के चार प्रमुख रास्ते हैं। पुलिस चारों रास्तों के फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस को हाथीगांव में जांच के दौरान रजनी के घर से कुछ टूटे बाल और तोड़िया बरामद हुई है।
शव को ठिकाने लगाने आए थे कातिल
यह कयास लगाए जा रहें हैं कि हत्या हाथीगांव में गला दबाकर की होगी।शव को ठिकाने लगाने कातिल आए थे। यूपी पुलिस ने काटे गए सिर व हाथों को पास के 100 मीटर तक ललाश की। कोई पता नहीं चला। हांलाकि देर रात दोनों हाथ बरामद कर लिए गए हैं।
ये भी पढ़े-
- Israel Hamas War: आईडीएफ का बड़ा दावा, हसाम के नकबा यूनिट कमांडर को किया ढेरBursting
- Crackers: दिवाली पर इस समय तक ही फोड़ सकेंगे पटाखे, बीएमसी ने जारी किया निर्देश