India News (इंडिया न्यूज), Fatehpur Road Accident: फतेहपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। ट्रैक्टर और ऑटो की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा जहानाबाद भोगनीपुर मार्ग पर हुआ है। पूरा मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के समीप का है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच कर राहत बचाव कार्य में लगे हैं। ऐसे में घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी तो कुछ को अस्पताल में मृत घोषित किया गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में महलाएं भी शामिल हैं। इस पूरे मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक भी जताया है। सीएम ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें – DA Hike In UP: “16.35 लाख कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों के महंगाई भत्ते में होगी 4% की बढ़ोत्तरी”- सीएम योगी