India News UP( इंडिया न्यूज) kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पुलिस पहुंच मामले को शांत कराया। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला धाम कोतवाली घोषियाना सिपाही गांव का है। गांव के सद्दाम हुसैन के मुताबिक वह अपने खेत में मेड बांध रहा था। वहीं गांव के अमजद का कहना कि उसके खेत में पेड़ लगा रहा था। बस इसी बात को लेकर दोनों में गाली -गलौज शुरू हुई। इसके बाद मामला पथराव और लाठी-डंडे तक पहुंच गई।
जमकर पथराव और लाठी-डंडे
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गांव वालों का मदद से मामले को शांत कराया। वहीं इस मामले में दोनों पक्षो नें एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं कुछ घायलों को इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
UP Wolves Attack: यूपी में भेड़ियों के आतंक से गांव में दहशत, 7 बच्चों की गई जान