Purvanchal Expressway
इंडिया न्यूज, लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है, जहां लड़ाकू विमानों का रिहर्सल जारी है। यहां पर आॅपरेशन टच एंड गो के तहत विमान उतरते ही उड़ने लगेंगे।
16 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात प्रदेश की जनता को देंगे। यह योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से पहले आज शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर ट्रायल के लिए 3 लड़ाकू विमान पहुंचे।

बताया जा रहा है कि 340 किमी लंबा ये एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा जो बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा। इस एक्सप्रेस वे से न सिर्फ उद्योग धंधे मिलेंगे बल्कि स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा।

इस एक्सप्रेस वे से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इसके बनने के बाद अब दिल्ली से बिहार तक का सफर भी आसान हो जाएगा। बता दें कि 2012 में अखिलेश यादव ने भी सत्ता में आने पर लखनऊ से आगरा के बीच 302 किलोमीटर लंबे आगरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करवाया था। इस एक्सप्रेस-वे से भी लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी।

Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी

Connect With Us : Twitter Facebook