India News UP(इंडिया न्यूज),Mangesh Yadav Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी व यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव का केस एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, मुगेश यादव के परिवार ने एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम पर एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में अर्जी डाली है। ये अर्जी आपराधिक षडयंत्र और जाति/संप्रदाय भेद के आधार पर हत्या करने के धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए डाली गई है।
आपको बता दें कि शीला देवी की मां की ओर से उनके बेटे मंगेश यादव के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सीजेएम कोर्ट जौनपुर में अर्जी दाखिल की गई है। इसने एसपी सुल्तानपुर, SHO कोतवाली देहात सुल्तानपुर और जौनपुर SHO बक्शा के साथ-साथ STF टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए एक अपील दायर की। मंगेश जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा का रहने वाला था।
शीला देवी की ओर से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 173(4) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। सीजीएम जौनपुर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई 11 अक्टूबर को करेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मंगेश यादव की मां की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट किस तरह से विचार करती है।
मंगेश यादव की मां शीला देवी ने अपने वकील के माध्यम से सीजीएम के पास शिकायत दर्ज करायी और आरोप लगाया कि दो सितंबर को पुलिस उनके घर पहुंची और उनके बेटे को अपने साथ ले गयी। तभी सुल्तानपुर एसपी, एसटीपी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मंगेश की मां ने कहा कि वह निर्दोष है। इस बीच एनकाउंटर मामले की न्यायिक जांच अभी भी जारी है।
CM नीतीश और PM मोदी पर तेजस्वी यादव का तीखा वार, बोले- प्रधानमंत्री जी, बिहार भारत में है…
Rahul Gandhi Visit: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी…
Bad Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप इसी बात से…
Supaul Firing News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मैनेजर दीप नारायण…
India News (इंडिया न्यूज़),Manoj Tiwari News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी…
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में अपनी सास से बिछड़कर बहू फूट-फूटकर रोने लगती है।…