India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। बता दें कि उनके निजी सचिव पर फर्जी फेसबुक ID के जरिए बढ़ावा देने आरोप सामने आया है, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई थी। निजी सचिव के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में FIR दर्ज कराई गई है। शिकायत होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
शाम 5 बजे FIR दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिप्टी CM के निजी सचिव के खिलाफ 21 अगस्त की शाम 5 बजे FIR दर्ज की गई थी। उनके खिलाफ IT एक्ट की धारा 67 के तहत FIRदर्ज हुई है. डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव का नाम वीरेंद्र कुमार है। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि वीरेंद्र कुमार ने केशव प्रसाद मौर्य के नाम का गलत इस्तेमाल करके फर्जी फेसबुक ID बनाकर गलत और भ्रामक पोस्ट की है।
ID राहुल सिंघल के नाम से थी
शिकायत में कहा गया है कि ID राहुल सिंघल के नाम से थी। इस शिकायत के साथ पोस्ट किए गए कुछ तथ्यों का स्क्रीन शॉर्ट संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। इस शिकायतकर्ता ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कर फर्जी फेसबुक ID को बंद कराके दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमो के अनुसार कार्रवाई होगी। बता दें कि यह शिकायत आरती मौर्य और नवीन खन्ना द्वारा दर्ज हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। अगर वीरेंद्र कुमार के पर आरोप सही साबित होते हैं तो उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा। और उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की गिनती UP में BJP के बड़े नेताओं में की जाती है औ CM योगी आदित्यनाथ के पहली सरकार में भी डिप्टी CM भी थे।
ये भी पढ़े: DDA Flats: दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा साकार, यहां जानें पूरी जानकारी