India News UP(इंडिया न्यूज़),Prayagraj Student Protest: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में UP लोक सेवा आयोग के बाहर चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान सरकारी बैरियर व नामी कोचिंग का बोर्ड तोड़ने के आरोप में 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें 2 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपी हैं। इसके अलावा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने पर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से देर रात तक पूछताछ जारी रही। फिलहाल, छात्रों रा धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है।
दरअसल, यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षाओं को दो दिन, दो शिफ्ट में लेने का फैसला लिया गया है। इस निर्णय का अभ्यर्थी सड़को पर आ गए हैं। सभी छात्र ‘वन डे वन एग्जाम’ की मांग की जा रही है। इस बीच प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की सिविल लाइंस थाने में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान एक नामी प्राइवेट इंस्टीट्यूट की होर्डिंग पोल पर चढ़कर फाड़ने के आरोप में दो नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरोध में बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। खुद सिविल लांइस थाने के एसआई कृष्णा मुरारी ने केस दर्ज करवाया है।
कोचिंग बोर्ड फाड़ने और तोड़ने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की। दो नामजद आरोपियों अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र तथा दस अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब वायरल वीडियो और निगरानी कैमरों से अज्ञात किशोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। एफआईआर के मुताबिक इलाके में बीएनएसएस की धारा 163 लागू है। कुछ लोग तोड़फोड़ और दंगा जैसी गतिविधियों में शामिल होकर प्रतिद्वंद्वी छात्रों के बीच अराजकता फैलाते हैं।
Bihar Teacher News: टीचरों को CM नीतीश की बड़ी सौगात! जानें क्या निर्देश हुए जारी
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…