Avadh Assam Express Fire: इंडियन रेलवे की ओर से एक दुर्घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लालगढ़ से डिब्रूगढ़ की ओर जा रही 15910 अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई। यह घटना बरेली जंक्शन पर हुई है। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को तुरंत जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण अवध असम एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक बरेली जंक्शन पर खड़ी रही। जिसका असर सारी गाडियों पर देखने को मिला।