India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather News Today: यूपी वालों के लिए IMD ने गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी के कई जिलों में कुछ ही दिनों में बेचैन कर देने वाली गर्मी पड़ने वाली है। वहीँ यूपी में अप्रैल से पहले ही गर्म हवाएं और तेज धूप खिलने वाली है। मार्च के जाते जाते यूपी के कई जिलों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अभी तो असल गर्मी पड़नी बाकी है।

  • अचानक बढ़ेगा तापमान
  • जानिए कैसा रहेगा प्रदेश का हाल

Haryana Weather News Today: गुरुग्राम वालों का जीना होगा मुश्किल, आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट

अचानक बढ़ेगा तापमान

वहीँ आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और झांसी में पारा इस समय काफी हाई है। मौसम विभाग के मुताबिक यहाँ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में इन जिलों के तापमान में और भी ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक मार्च खत्म होते-होते प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

किस दिन बुरी नजर उतारना होता है सबसे सही, न्यूली मॉम्स को तो ख़ासतौर पर रखना चाहिए इस बात का ध्यान!

जानिए कैसा रहेगा प्रदेश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे बाद यूपी में तेज हवा चलना शुरू हो सकती है। वहीँ प्रदेश में 27 मार्च से अगले 72 घंटों के लिए तेज हवा चलने की संभावना है। वहीँ फिलहाल दिन में प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है। जिससे तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीँ बुधवार को प्रदेश के 75 जिलों के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है। फिलहाल सभी जिले ग्रीन जोन में है।

संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में होंगे हिन्दू सम्मेलन, घर-घर संपर्क अभियान की बनाई जाएगी योजना