India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पांच पैरों वाले नंदी महाराज की खूब चर्चा हो रही है। पांच पैरों वाले नंदी बाबा यहां आकर्षण का केंद्र हैं। लोग इन नंदी बाबा को ढूंढ रहे हैं, उन्हें नमन कर रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। पांच पैरों वाले नंदी बाबा का अपना अलग महत्व है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पांच पैरों वाले नंदी महाराज को देखकर हैरान हो रही है।
पांच पैरों वाले इस नंदी महाराज को सजाया गया है। उन्हें माला पहनाई गई है, तिलक लगाया गया है, कपड़े पहनाए गए हैं और लोग उनकी पूजा कर रहे हैं। उनके पैर पकड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं। उन्हें उठाने वाले महाराज के हाथ में त्रिशूल, डमरू और कलश भी है। इन महाराज का नाम आल्हा है। वे काशी से आए हैं। आपको बता दें कि पांच पैरों वाले नंदी की उम्र करीब 2 साल है।
इस नंदी की खोज पर आल्हा ने कहा कि ऐसे नंदी को भगवान जहां भी बनाए, वहीं से ढूंढ़कर लाना पड़ता है। लाखों में एक ऐसा नंदी महाराज होता है। यह नंदी महाराज कर्नाटक से लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह शंकर जी का वाहन है। इन्हें नादिया बाबा भी कहते हैं। काशी में इन्हें नंदी बाबा और देश में कुछ जगहों पर इन्हें बसहा बैल भी कहा जाता है।
इस नंदी महाराज की खासियत के बारे में आल्हा कहते हैं कि इनके कानों में जो भी कहो वो सुन लिया जाता है और वो मनोकामना पूरी होती है। यहां लोग नंदी बाबा के कानों में अपनी मनोकामना भी मांग रहे हैं और सभी को विश्वास है कि उनकी मनोकामना पूरी होगी। महाकुंभ में आने वाले लोग नंदी बाबा के कानों में अपनी मनोकामना मांग रहे हैं।
India News(इंडिया न्यूज)Sanjay Yadav: पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें आरजेडी…
संयुक्त राष्ट्र राहत प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा, "गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए तैयार…
Bigg Boss 18 Updates: टॉप 6 से बहार हुआ ये बड़ा चेहरा जानें टॉप 5…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में रविवार को 1…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्ष के पहले मन की…
Aghori Sadhu Antim Sanskar: क्यों नदी में यूंही बहा देते है अघोरी साधुओं की लाश 40…