India News (इंडिया न्यूज)UP News: यूपी के मथुरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा जोड़े ने एक बार फिर शादी कर ली। दोनों पहले से ही पति-पत्नी थे। ये दोनों जोड़े दोबारा दूल्हा-दुल्हन बनने के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंच गए। जब इस मामले की जानकारी विभाग को हुई तो अफसरों में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी करने पर पता चला कि पैसों के लालच में ये पूरा खेल किया गया। अब दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पूरा मामला शनिवार का है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के तहत बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में इसका आयोजन किया गया था। इसमें 142 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इसमें जोड़ों को कन्यादान के रूप में 35-35 हजार रुपये, विवाह योजना के खर्च के लिए प्रति जोड़ा 5-5 हजार रुपये और घरेलू सामान के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा दोनों पक्षों के लिए भोज की व्यवस्था थी। इन्हीं पैसों के लालच में एक जोड़ा ऐसा भी वहां पहुंच गया, जिसने दोबारा शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक इस जोड़े की शादी करीब एक महीने पहले हुई थी। जोड़े ने अपनी पहली शादी की तस्वीरें और कार्ड भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। शनिवार को मथुरा में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विवाह समारोह में पांच-पांच हजार
विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विशाल मंडप के नीचे 136 हिंदू और 06 मुस्लिम समेत 142 युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। पंडित ने हिंदू जोड़ों को विवाह का महत्व समझाते हुए फेरे दिलवाए और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। मौलवी ने मुस्लिम जोड़ों का निकाह कबूल करवाया। दोनों धर्मों के विवाह सांप्रदायिक सौहार्द के साथ एक ही मंडप के नीचे संपन्न कराए गए। इसमें विभाग की ओर से वधुओं के खातों में 35-35 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई। विवाह समारोह में पांच-पांच हजार रुपये खर्च किए गए। जबकि सभी जोड़ों को दस-दस हजार रुपये का घरेलू सामान उपहार में दिया गया। अंत में सभी के लिए भोज का आयोजन भी किया गया।
पत्नी ने पति को पहले फोन से बुलाया मायके…प्रेमी संग मिलकर पिलाय शराब, फिर कर डाला ये हाल
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…