India News (इंडिया न्यूज), Vrindavan: मथुरा के वृन्दावन में एक विदेशी कृष्ण भक्त का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 60 वर्षीय विदेशी कृष्ण भक्त के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान अमेरिकी नागरिक पॉल एंथोनी ओ’डोनेल के रूप में हुई है।
जानकारी कैसे मिली?
घटना वृन्दावन के रमणरेती क्षेत्र स्थित रशियन बिल्डिंग की है। बिल्डिंग के बंद कमरे में शव होने का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार शाम बिल्डिंग में रहने वाले अन्य विदेशियों को कमरे से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद जब दरवाजा खोला गया तो पुलिस को विदेशी नागरिक का शव मिला। ये अमेरिकी नागरिक 3 महीने पहले कृष्ण की पूजा करने के लिए वृन्दावन आए थे।
पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया
पॉल तीन महीने से रशियन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 507 में रह रहा था। वह नवंबर 2023 में वृन्दावन आए थे। पॉल 40 साल से इस्कॉन मंदिर से जुड़े थे। उनका वृन्दावन आना-जाना लगा रहता था। पॉल को आखिरी बार 20 दिसंबर को उनके पड़ोसी गोवर्धन दास ने देखा था। दुर्गंध आने पर गोवर्धन दास ने ही दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उन्होंने होटल प्रबंधक को सूचित किया।
गेट खोला गया तो मिला शव
इसके बाद बिल्डिंग में मौजूद विदेशी भक्तों ने उनके कमरे का गेट काटा तो देखा कि पॉल अंदर बिस्तर पर लेटे हुए थे। उनके शरीर में किसी भी तरह की कोई हरकत नहीं हो रही थी। इस पर होटल मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही मौके पर पहुंचे। उन्होंने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो देखा कि पॉल का शव बिस्तर पर पड़ा था और उसमें से दुर्गंध आ रही थी।
नाम बदल दिया गया
करीब आधे घंटे तक फ्लैट की जांच की गई। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास को भी दी। अमेरिकी नागरिक पॉल एंथोनी ओ’डॉनेल टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। इस्कॉन के भक्त होने के कारण उनका नाम पॉल एंथोनी ओ’डोनेल से बदलकर अच्युतानंद दास कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-
- Haryana News: गुरुग्राम के एक घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची; देखें…
- Hindenburg Case: ‘सत्य की जीत,’ हिंडनबर्ग केस में SC के फैसले पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी