India News (इंडिया न्यूज़),Shankar Vaghela Met Akhilesh Yadav,लखनऊ: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए इसे ‘शिष्टाचार मुलाकात’ बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मीटिंग ज्ञानेश्वर मिश्रा ट्रस्ट में हुई थी। बता दें श्री शंकर सिंह बाघेला जी गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। वे केन्द्र सरकार में भी मंत्री रहे है। श्री बाघेला जी गुजरात के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किये जाते है।
सपा ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा,”समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शंकर सिंह बाघेला ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने परस्पर मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी एकता की सम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया।”
उन्होंने आगे लिखा,”श्री बाघेला ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम है। भाजपा को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही चुनौती देगी। श्री शंकर सिंह बाघेला जी गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। वे केन्द्र सरकार में भी मंत्री रहे है। श्री बाघेला जी गुजरात के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किये जाते है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल भी उपस्थित रहे।”
ये भी पढ़ें –Uttar Pradesh: चंद्र शेखर आजाद को जान से मारने की कोशिश, हथियारबंदों ने काफिले पर किया हमला