India News UP (इंडिया न्यूज),OM Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनकाउंटर को लेकर चल रही बयानबाजी पर सपा पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा है कि जब निषाद, गुर्जर, ब्राह्मण, जाट, राजपूत समेत अन्य पिछड़े वर्ग के लोग एनकाउंटर में मारे जाते है, तो सपा मुखिया अखिलेश यादव की आवाज तक नहीं निकलती। आखिर, तब वो कुछ क्यों नहीं बोलते हैं? सिर्फ एक जाती के अनकाउंटर पर आवाज उठाते हैं।

सभी सपा नेता देश के दुश्मन- सीएम योगी

बता दे कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपहरण के आरोप लगाए थे। अपहरण के आरोप में दर्ज की गई एफआईआर पर राजभर ने बोला कि, “हर मामले में सपा के नेताओं का नाम शामिल क्यों होता है? सभी अपराध सपा के नेता ही क्यों कर रहे हैं। ये सभी देश के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों को जेल भेजना चाहिए।” फर्जी एनकाउंटर पर जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में पुलिस जाति देखकर नहीं बल्कि अपराधों के आधार पर कार्रवाई करती है। किसी भी अपराधी की कोई जाती नहीं होती। एक अपराधी केवल अपराधी होता है।

इधर PM Modi ‘दोस्त’ को बचाने में लगे, उधर Putin ने बना लिया एक और दुश्मन, खुशी से उछल पड़ेगा यूक्रेन

विपक्ष अन्य आंकड़ों पर बात क्यों नहीं करता?

बकौल राजभर में एनकाउंटर में 67 मुसलमान मारे गए, 20 ब्राह्मण मारे गए, 19 राजपूत मारे गए साथ ही 16 यादव भी मारे गए। वहीं अकि पिछड़ी जाति के 24 लोग मारे गए। लेकिन विपक्ष उन आंकड़ों पर कभी भी चर्चा नहीं करता। यदि ये जाति ही गिना रहे हैं तो सबकी जाति बताए।

CM Yogi का बड़ा आदेश, रेस्तरां, ढाबा और होटल चलाने वाले हो जाएं सावधान!