इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर रोकने के लिए नगर निगम की ओर से ‘गंबूजिया’ मछलियों का सहारा लिया गया है। नगर निगम ने गंबूजिया मछलियां को बदायूं से मंगाया है। सोमवार को निगम की टीमों ने ‘गंबूजिया’ मछलियों को कई तालाबों में छोड़ा। इतना हीं नहीं, जहां जलभराव है वहां इन मछलियों को छोड़ा जा रहा है। गंबूजिया मछलियां पानी में पनपने वाले मच्छरों के लारवा और उनके अंडों को खा जाती हैं। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में डेंगू और वायरल फीवर ने कहर बरपाया हुआ है वहां, नगर निगम की टीमें विशेष रूप से सफाई व्यवस्था में जुटी है। सफाई के बाद फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव भी किया जाएगा।
बताया गया है कि फिरोजाबाद में डेंगू और वारयल से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र वार्ड संख्या 6 आजाद नगर, वार्ड संख्या 12 ककरऊ कोठी, वार्ड संख्या 20 इंद्रपुरी, वार्ड संख्या 38 है। इन वार्डों में दोनों समय फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ चूना डलवाया जा रहा है। वार्ड संख्या 31 महावीर नगर, वार्ड संख्या 18 बासठ, वार्ड संख्या 28 हिमायूंपुर और वार्ड संख्या 36 नगला पचिया के कुछ मोहल्लों को चिह्नित कर विशेष रूप से अभियान चलाकर साफ-सफाई की जा रही है।