India News UP (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh 2025: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर शनिवार को महाकुम्भनगर पहुंचे और अपने शिष्यों के साथ महाकुम्भ का आंतरिक अनुभव लिया। वे प्राइवेट जेट से विभिन्न देशों से आए 10-12 शिष्यों के साथ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने आईसीसीसी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री श्री रविशंकर का भव्य स्वागत किया और उन्हें शॉल व फलों की टोकरी भेंट की। श्री श्री के काफिले के आगमन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईसीसीसी में महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे।
प्राइवेट जेट से मेहमानों संग उतरे श्री श्री रविशंकर
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में सुदर्शन क्रिया का आयोजन किया गया है। जिसमें जर्मनी, दुबई, जापान, अमेरिका सहित विभिन्न देशों के श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। श्री श्री के शिष्य ऋषभ प्रभात के अनुसार 01 फरवरी से 5 फरवरी तक महाकुम्भनगर में ध्यान, योग और अध्यात्म की गंगा लगातार बहती रहेगी। श्री श्री के काफिले के आगमन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईसीसीसी में महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे।
मेहमानों के स्वागत की तैयारी
विदेशी मेहमानों और श्रद्धालुओं के लिए 250 सुपर लक्जरी कॉटेज तैयार किए गए हैं। इन कॉटेजों में आधुनिक सुविधाओं के साथ भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। महाकुम्भ के इस पावन अवसर पर श्री श्री रविशंकर के आगमन ने न केवल भारतीय श्रद्धालुओं बल्कि विदेशी मेहमानों को भी आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराने का संकल्प लिया है।
CM धामी का बड़ा दावा, UCC लागू होने के बाद महिलाएं होंगी सुरक्षित
सनी लियोनी को UP उपभोक्ता आयोग की ओर से लगा बड़ा झटका, जानें पूरा मामला