Gangster Act
इंडिया न्यूज़ , सहारनपुर।
Gangster Act अवैध खनन मामले में पूर्व एमएलसी (MLC) हाजी मौहम्मद इकबाल के सहयोग पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव लईक को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार (arrested) कर लिया है और विगत् एसआईटी व थाना बेहट पुलिस द्वारा 80 बीघा भूमि के अवैध आवंटन के मामले में रजिस्ट्रार, कानूनगों, लेखपाल, क्षेत्रीय लेखपाल समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
(Gangster Act: Arrested in former block chief gangster in illegal mining case)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशों का पालन करते हुए व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी बेहट के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार श्रोतिया व उनकी पुलिस टीम ने धारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे खनन माफिया हाजी इकबाल के सहयोगी अभियुक्त वरिष्ठ बसपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख को राव लईक पुत्र सईद अहमद निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर को एसआईटी टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया, उपनिरीक्षक जय सिंह भांटी, बलवीर सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार, शशिकांत, रोहित कुमार, चारू शामिल रहे।
(Gangster Act: Arrested in former block chief gangster in illegal mining case)
गौरतलब रहे कि विगत् दिवस एसआईटी व थाना बेहट पुलिस द्वारा खनन माफिया हाजी इकबाल के नेतृत्व मंे चलाये जा रहे 80 बीघा भूमि के अवैध आवंटन के मामले में पुलिस ने रजिस्ट्रार कानूनगों जनेश्वर प्रसाद, राजस्व निरीक्षक कार्यालय भूलेख वीरपाल सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल मौ.शोएब, रजिस्ट्रार कानूनगों पवन सिंह, सुरेन्द्र, संजय, अब्दुल रहमान व इकबाल को गिरफ्तार किया था।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube