India News(इंडिया न्यूज),Chota Haridwar: गाजियाबाद के छोटा हरिद्वार घाट के आरोपी महंत की 3 राज्यों में तलाश की जा रही है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। उसकी तलाश में पुलिस गाजियाबाद समेत दिल्ली, हरिद्वार, बागपत, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज में छापेमारी कर रही है। आरोपी महंत की शर्मनाक हरकत से हर कोई हैरान है। पुलिस को सीसीटीवी डीवीआर से करीब 300 फुटेज मिले हैं, जिसमें चेंजिंग रूम में कपड़े बदलती महिलाओं की फुटेज है। आरोपी महंत उन्हें अपने मोबाइल पर लाइव देखता था।

पुलिस ने आरोपी महंत द्वारा घाट पर किये गये अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने उस चेंजिंग रूम को भी तोड़ दिया है जिसमें सीसीटीवी लगा था। शुक्रवार को की गई इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन की टीम ने गंगनहर किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी आरोपी महंत की 10-11 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इन दुकानों को किराये पर लेकर वह मोटी रकम कमाता था।

‘छोटा हरिद्वार’ घाट के चेंजिंग रूम पर थी बुरी नजर

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में बहने वाली गंगनहर का घाट ‘छोटा हरिद्वार’ के नाम से प्रसिद्ध है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। घाट के किनारे चेंजिंग रूम बनाए गए हैं, जिनमें महिलाएं स्नान करने के बाद अपने कपड़े बदलती हैं। इस चेंजिंग रूम में घाट का महंत मुकेश गिरी गंदी नजर रखता था। महंत ने चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इस कैमरे की लाइव फुटेज वह अपने मोबाइल पर देखा करता था। नहाने के बाद कपड़े बदलती महिलाओं की फुटेज मोबाइल फोन में कैद हुई है, जो इस बात का सबूत है।

घरेलू हिंसा में आई कमी, बिहार में शराबबंदी से और क्या पड़ा असर?

महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की

घाट के महंत मुकेश की इस काली करतूत का खुलासा 21 मई को हुआ था। घाट पर स्नान करने के बाद एक महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में गयी। इसी बीच अचानक महिला की नजर वहां लगे सीसीटीवी पर पहुंची। जब उसने इसकी शिकायत घाट पर मौजूद अधिकारियों से की तो उन्होंने महिला को धमकी दी। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की। डीसीपी ग्रामीण विवेक कुमार ने कहा है कि घटना गंभीर है और इसकी जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल में बनाए थे 2 फोल्डर

आरोपी महंत मुकेश गिरी घटना के बाद से फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। पुलिस ने आरोपी महंत का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसमें 5 दिन का डेटा मिला है। मोबाइल से महिलाओं के कपड़े बदलने की सीसीटीवी क्लिप भी मिली हैं। आरोपी महंत ने मोबाइल में हरिद्वार और छोटा हरिद्वार के नाम से दो फोल्डर बनाए थे, जिसके नीचे सीसीटीवी ऐप छिपा हुआ था। जब साइबर एक्सपर्ट उसके मोबाइल पर प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्हें मोबाइल में छिपे इस ऐप के बारे में पता चला। पुलिस आरोपी महंत की तलाश में जुटी हुई है।

Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में मौत का तांडव, 12 बच्चे समेत 32 लोगों जिंदा जलें; वजह आई सामने-Indianews