India News UP(इंडिया न्यूज़),Ghaziabad Murder Case: जानकारी के मुताबिक, इंटीरियर डिजाइनर तरुण पवार के साथ जो कुछ भी हुआ है, पुलिस भी इसे जानकर काफी हैरान रह गई है। वहीं बता दें, तरुण पवार जिस अंजली नाम की लड़की को दिल दे चुका था, वो लड़की भी उसकी हत्या में शामिल हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि उसने अपने आँखों के सामने तरुण पवार को मरते हुए देखा। तो वही, काफी वक्त तक अंजली अपने जीजा और दूसरे प्रेमी के साथ तरुण पवार के लाश के पास बैठी थी।

जीजा के साथ भी थे संबंध

बहरहाल, तरुण पवार के साथ जो कुछ भी हुआ, उसे जानकर आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी काफी हैरान है। वहीं बता दें, तरुण पवार जिस अंजली नाम की लड़की को दिल दे चुका था, वो लड़की भी उसकी हत्या में शामिल हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि उसने अपने आँखों के सामने तरुण पवार को मरते हुए देखा। तो वही, काफी वक्त तक अंजली अपने जीजा और दूसरे प्रेमी के साथ तरुण पवार के लाश के पास बैठी थी। वहीं, रात होते ही तरुण के शव को ठिकाने लगा दिया गया।

बात ये है कि तरुण को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस लड़की के प्यार में वह है, उसके पहले से कई सारे प्रेमी हैं। तो वहीं, अपने खुद के जीजा के साथ भी अंजली के संबंध हैं। और जब इन लोगो को ये बात पता चला कि अंजली और तरुण में काफी नजदीकियां बढ़ रही है तो उन लोगो ने तरुण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया लिया। तो वहीं, इस प्लान का विरोध करने के बजाय खुद अंजली इस साजिश में शामिल हो गई थी।

बांग्लादेश पर बोलने से लगता है डर! ये क्या बोल गए CM Yogi

ऐसा प्लान किया गया मर्डर

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन सोसायटी में रहने वाला तरुण पवार जो एक इंटीरियर डिजाइनर था वो अचानक से लापता हो गया। तो वहीं, तरुण के पिता ने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। वहीं, पहले तो परिवार को लगा कि तरुण का अपहरण हो गया है। लेकिन जब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी तो सच जानकर सब के होश उड़ गए।

वहीं, ऐसा बताया गया है कि तरुण पवार की इतनी क्रूरता से हत्या की गई है कि उसका शव भी पूरी तरह से पुलिस को नहीं मिल सका है। जानकारी के मुताबिक पहले हत्यारों ने तरुण को कई घंटे तक खूब पीटा। और जब तरुण बेहोशी की हालत चला गया तब गला दबाकर उसे मार दिया गया। और फिर, शव को कार से शहर से बाहर ले गए और बॉडी के कई टुकड़े कर नहर-जंगल आदि में उन्होंने फेंक दिए। और तो और टांगें, सिर व हाथ अलग-अलग करके फेंका गया ताकि तरुण की पहचान ना हो पाये।

UPS: CM Yogi केंद्रीय कर्मचारियों को देंगे बड़ा तोहफा! जल्द ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम होगा लागू