India News UP(इंडिया न्यूज़),Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद की जिला जज कोर्ट में नाहर सिंह यादव एडवोकेट व उनके कई वकील साथियों की जिला जज से नोकझोक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते बहस ने झगड़े का रूप ले लिया। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान नहर सिंह यादव व एक अन्य वकील घायल हुआ है। इस घटना के कारण कचहरी का कामकाज ठप हो गया। कई थानों की पुलिस को कचहरी में लगाया गया। पुलिस ने जिला जज को सुरक्षित कोर्ट रूम से निकाल लिया है।
जमानत को लेकर चल रही सुनवाई
मंगलवार को गाजियाबाद जिला अदालत में जमानत पर सुनवाई हुई। पहले किसी बात पर हंगामा हुआ और फिर मामला बढ़ गया। जज और वकीलों के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद जिला जज ने पुलिस और पीएसी बुला ली।
वकीलों को आई चोर्ट
वकीलों का दावा है कि पुलिस ने उन्हें जिला जज के कोर्ट रूम में पीटा और चारों तरफ से दरवाजा बंद कर दिया कई वकीलों को मामूली चोटें आईं. लाठीचार्ज के आरोप से आक्रोशित वकीलों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने अदालत पुलिस स्टेशन को नष्ट कर दिया और अदालत के बाहर हड़ताल पर चले गये। वकीलों ने जज के खिलाफ नारे लगाए। उसी समय, न्यायाधीशों ने दुर्व्यवहार से लड़ना बंद कर दिया।
CM Bhajan Lal Sharma: धनतेरस पर CM भजनलाल ने युवाओं से की अपील, कही ये बात?