India News (इंडिया न्यूज़) Ghaziabad News: गाजियाबाद के छोटे से गांव हरसाव में जोगेंद्र, जिन्हें सोनू भी कहा जाता है, ने अपनी पत्नी के लिए एक 45 सेकंड की वीडियो बनाई और फिर आत्महत्या कर ली। दरअसल यह मामला 23 सितंबर का है सोनू उर्फ जोगेंद्र ने घरेलू झगड़े से परेशान होकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया है हालांकि जोगेंद्र के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ कवि नगर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पत्नी सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है इस पूरे मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है। इस मामले में उन्होंने आत्महत्या के आरोप के साथ-साथ संपत्ति विवाद के आरोप भी दर्ज करवाए हैं।
जोगेंद्र ने उसी दिन एक दर्दनाक वीडियो बनाया। उस वीडियो में क्या है वह हम आपको बताते हैं दरअसल इस वीडियो में जोगेंद्र ने अपनी पत्नी को आखरी बार कहा है कि, “हेलो अंजू, यह मैसेज तेरे लिए है। ठीक है, मेरी जान, बस आखिरी बार मेरी शकल देखले। तेरे बालक भी ठीक है। तू खुश रह, सोनू जा रहा है। तेरी बहन ने कहा था कि वह तेरी दूसरी शादी का आयोजन करेगी, तो अब वो हो जाएगा। अपना ध्यान रख, अगर कोई गलती हो गई हो तो कृपया मुझे माफ कर देना। अलविदा, चल बाय टाटा, और मैं भी। तुझे प्यार करता हूँ।” इस दिल छू लेने वाले संदेश में जोगेंद्र की आवाज़ में विचारक परेशानी स्पष्ट है।
बस इतना ही नहीं था सोनू की दबी हुई आवाज में वह दर्द अपनी पत्नी के लिए झलक रहा था तभी उसने कैमरे का मुंह मोड़ दिया और कमरे के गेट पर टंगे फंदे की तरफ कैमरा कर दिया। यह अपनी पत्नी की तरफ आखिरी इशारा था कि अब मैं मौत की तरफ जा रहा हूं।
पत्नी अंजू से 21 सितंबर को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ इसके बाद अंजू ससुराल से अपने मायके बुलंदशहर चली गई 23 सितंबर की सुबह जोगेंद्र की पत्नी अंजू वह साले मनीष से फोन पर बात हुई थी उसके बाद जोगेंद्र इतना ज्यादा टूट गया कि उसने सोच लिया कि अब उसको अपने आप को खत्म ही करना है उसने पहले एक वीडियो रिकॉर्ड की और वह वीडियो अपनी पत्नी को सबसे पहले भेज दी और फिर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली अत्यंत दुखद यह घटना है जिसको लेकर गांव के लोगो में दुख की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने जयप्रकाश, जोगेंद्र के पिता, द्वारा दर्ज किए गए शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है और अब मामले की प्रखर जाँच कर रही है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और संपत्ति विवाद के आरोप दर्ज किए हैं। इस दर्दनाक घटना से गांव के लोगो में दुख की लहर दौड़ गई है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…