India News UP (इंडिया न्यूज़),Ghazipur News:   उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रेलवे से रिटायर्ड एक बुजुर्ग ने अपने गांव के ही एक युवक को अपनी देखभाल के लिए रखा था। बुजुर्ग युवक पर काफी भरोसा करता था। लेकिन इसी बीच युवक ने उसके साथ ऐसा काम किया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। युवक की करतूत से बुजुर्ग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव के रिटायर्ड रेलवे अधिकारी ओम प्रकाश राय ने अपने ही गांव के रोशन राय उर्फ ​​गोलू को अपने साथ रखा था। वो इसलिए ताकि बुढ़ापे में उसकी मदद हो सके। जब भी वो घर से कहीं जाता या पैसे का लेन-देन करने बैंक जाता तो गोलू को साथ ले जाता।

Delhi Crime News: इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने नाबालिग लड़की को नशा करवाकर किया रेप, गीता कॉलोनी की घटना में आरोपी गिरफ्तार

एचडीएफसी बैंक में जमा थी रकम

रेलवे से रिटायर होने के बाद ओम प्रकाश राय को लाखों रुपये फंड के रूप में मिले थे, जिसे उन्होंने एचडीएफसी बैंक में जमा कर रखा था। वो वहां से महीनेवार खर्च के तौर पर पैसे निकालते थे। ओम प्रकाश राय के साथ आने-जाने वाले रोशन राय पर बुजुर्ग आंख बंद करके भरोसा करते थे। रोशन अक्सर बात करने के बहाने ओम प्रकाश राय का मोबाइल ले लेता था। इस दौरान रोशन ने अपने मोबाइल के जरिए ओम प्रकाश के खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। यह सब उसने फोन पे एप के जरिए किया।

इसकी जानकारी ओम प्रकाश राय को नहीं थी। इस दौरान जब ओम प्रकाश राय को कुछ पैसों की जरूरत पड़ी और वह बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 37 रुपये ही बचे हैं। पुलिस ने दर्ज किया केस बैंक के जरिए जब उसने अपने खाते की जानकारी ली तो पता चला कि उसके साथ रहने वाले रोशन राय ने सारे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं। इसके बाद उसने पहले तो उस पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया जिस पर उसने पैसे वापस करने की बात भी कही लेकिन जब उसने पैसे वापस नहीं किए तो वह थाने गया। लेकिन जब शिकायत के बावजूद थाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने रोशन राय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नंदगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Himachal News: ट्राउट मछली पकड़ने पर 4 महीने तक लगी रोक, नहीं माना कहा तो होगी कड़ी कार्रवाई