India News(इंडिया न्यूज)Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास इन दिनों अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वो विवादों में आ गए हैं। हाल ही में तैमूर अली खान के नाम पर सैफ अली खान पर निशाना साधने के बाद कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कह दिया जिससे विवाद शुरू हो गया? दरअसल, रविवार 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में राम कथा का आयोजन किया गया था, इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने देशभर के अभिभावकों को नसीहत दी लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो वायरल हो रहा है।
कथा के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ‘जो बेटियां अपने पिता के साथ अपना दुख साझा कर सकती हैं, उनका कोई दुरुपयोग नहीं कर सकता। मैं सभी पिताओं से अनुरोध करता हूं कि अपनी बेटियों को दोस्त बनाएं और उन्हें सहारा देने के लिए कंधा दें। नहीं तो कोई और उन्हें कंधा दे देगा। इसके बाद बेटी सूटकेस में 36 टुकड़ों में मिलेगी।’
कुमार विश्वास ने यह भी कहा, “मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं और इसीलिए मुझे सीमा पार से धमकियां मिल रही हैं। आजकल बच्चे छोटी-छोटी बातों पर आत्महत्या कर लेते हैं। अगर उन्हें आईफोन न मिले तो वे आत्महत्या कर लेते हैं, अगर वे आईआईटी में फेल हो जाएं तो वे आत्महत्या कर लेते हैं। यह सब इसलिए होता है क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता। उन्हें अपने माता-पिता और दोस्तों पर भरोसा नहीं होता।”
कुमार विश्वास ने आगरा में आयोजित इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, “आगरा में अपने-अपने राम ऊर्जा-सत्र के पहले दिन हजारों की संख्या में उपस्थित होकर हमारी राघवेंद्र सरकार की स्तुति की महत्ता बढ़ाने के लिए आप सभी श्रद्धालुओं का अनंत आभार। दूसरे दिन एक बार फिर आप सभी की सपरिवार उपस्थिति प्रार्थनीय और अपेक्षित है।”
Earthquake Prediction Prophet Baba Biggs: अभी तक न जाने कितनी ही भविष्यवाणियां हो चुकी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: 9 दिन चले अढ़ाई कोस कहावत का प्रयोग किसी व्यक्ति…
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप क्या करने वाले हैं, इसकी तस्वीर भी साफ होती जा…
अराकान आर्मी म्यांमार का एक विद्रोही समूह है। वहीं, रखाइन प्रांत बांग्लादेश के साथ 271…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के…
Ulhasnagar Viral News: पति ने पहले अपनी पत्नी को नशीली दवा दी और उसके बाद…