इंडिया न्यूज, jaunpur news। Godan Express Train : बुधवार को मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के पास आग लग गई। आग लगते ही लोग घबरा गए। धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री तो जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़े।

जानकारी अनुसार इस घटना में राधेश्याम और उनका 6 साल का बेटा घायल हो गया। ये घटना बुधवार दोपहर 12 बजे बसरठी और भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच भगवानपुर गांव के पास हुई है।

बायरिंग जॉन होने की वजह से लगी आग

जनरल बोगी से धुआं निकलता देख लोग दहशत में आ गए। शुरूआती जांच के बाद पता चला है कि बायरिंग जॉन होने की वजह से ट्रेन में आग लगी। तकनीकी टीम ने करीब दो घंटे तक जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया।

एसओ बरसठी को मोबाइल फोन पर दी सूचना

बताया जा रहा है कि ट्रेन चलने के बाद भी यात्री घबराए हुए थे। कई बार ट्रेन की गति कम होती देख यात्री दहशत में आ गए। किसी ने एसओ बरसठी को मोबाइल फोन पर गोदान एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने की सूचना दी।

मडियाहूं स्टेशन पर की गई ट्रेन की जांच

इस दौरान मडियाहूं स्टेशन पर ट्रेन को जांच के लिए रोका गया और फिर रेलवे की तकनीकी टीम ने पूरी बोगी की जांच की। करीब दो घंटे तक पूरी तरह जांच होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ईरान में हिजाब का विरोध, सड़कों पर उतरीं महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़े : 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज

ये भी पढ़े : काजोल दिखाएंगी ओटीटी पर पहली बार अपना बोल्ड लुक, इस सीरीज के पार्ट 2 में आ सकती हैं नजर

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub